SKY-THE-LIMITLESSS-CLASS

SKY-THE-LIMITLESSS-CLASS
SKY-THE-LIMITLESSS-CLASS

पर्वत GK FOR ALL COMPETITIVE EXAM LIKE UPSC-BPSC-SSC-RAILWAY....

HII दोस्तो कैसे हैं आप सब 

आज आप सभी को  पर्वत  के बारे में बताया गया हैजो भी आपके परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है  वह आपको  दी जा रही है। दोस्तो जानने के लिए बहोत सी बातें है पर मैं आपको उतना ही बताऊंगा जितने से 90–99 % उम्मीद है आएगी इसलिए मैने उन बातों को नही लिए जिनके आने के कम उम्मीद है। इसलिए आपको जितना इसमे बताया जा रहा है उतना आप जरूर याद रखे और दोस्तो अगर आपको पसंद आये तो प्लीज शेयर करे और अगर कुछ सुझाव या प्रश्न हो तो कॉमेंट बॉक्स में लिखे, हम आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे। 

THANK YOU SO MUCH



पर्वत  GK FOR ALL COMPETITIVE EXAM LIKE UPSC-BPSC-SSC-RAILWAY....
MOUNTAIN GK

पर्वत क्या है ?

पर्वत  पृथ्वी के सतह पर द्वितीय प्रकार के स्थल आकृतियां जिनकी ऊंचाई 1000 मीटर से अधिक तथा ढाल सतह पर सर्वाधिक और सबसे ऊपरी भाग चोटी के रूप में होता है उसे ही पर्वत कहा जाता है।

पर्वत ज्यादातर एक लगातार समूह में होते हैं।

पर्वत 4 प्रकार के होते है 

वलित पर्वत
भ्रंशोत्थ पर्वत या ब्लॉक पर्वत
ज्वालामुखी पर्वत
अवशिष्ट पर्वत

प्लेटों में यह गति तीन प्रकार से संचालित होती है

अपसारी गति
अभिसारी गति
संरक्षी गति या समानांतर गति।

 वलित पर्वत (Fold mountain)


दो प्लेटों के मध्य अभिसारी गति होने के कारण संपीडन बल उत्पन्न होता है।

जिसके कारण प्लेटों में valan की प्रक्रिया शुरू होती है। अंततः वलित पर्वत का निर्माण होता है।


भ्रंशन माउंटेन ( Faulting mountain)



दो प्लेटों के बीच तनाव मूलक बल के कारण यानी टेंसाइल फोर्स के कारण अगर प्लेटों में दरार पड़ जाती है तो इस तरह से बने माउंटेन को भ्रंश माउंटेन कहते हैं।

इस तनाव मूलक बल के कारण एक प्लेट पर एक या एक से अधिक दरारें हो सकती है।

भ्रंशोत्थ पर्वत या ब्लॉक पर्वत का निर्माण पृथ्वी के उपरी सतहो मे भ्रन्शन के द्वारा भूभाग के उपर उठने अथवा बहुत बडे भाग के टूट कर ऊर्ध्वाधर रूप से विस्थापित होने से होता है।

ऊपर उठे खण्ड को उत्खण्ड (हार्स्ट) तथा नीचे धँसे खण्डों को द्रोणिका भ्रंश (ग्राबेन) कहा जाता है।

जैसे युरोप की राइन घाटी तथा वॉसजेस पर्वत हार्ज यह अच्छा उदाहरण हैं।

ज्वालामुखी पर्वत


ज्वालामुखी पर्वत का निर्माण पृथ्वी के अंदर से निकले लावा के उदगार के जमाव से होता है।

जैसे:- वर्मा का माउंट पोपा, मौना लोवा, विसुविअस आदि।

ज्वालामुखी पर्वत के कई प्रकार होता है जैसे सिंडर शंकु पर्वत , मिश्रित शंकु पर्वत , पारी पोषित शंकु पर्वत।

ज्वालामुखी विस्फोट के बाद लावा के सतह पर ठंडे होने के कारण शंकु का निर्माण होता है।

जब शंकु का निर्माण केवल राख के जमा होने के कारण होता है तो इसे सिंडर शंकु कहा जाता है।

जब मैग्मा के पाइप फट जाने के कारण शंकु का निर्माण होता है तो इसे पारी पोषित शंकु कहा जाता है।

जब शंकु का निर्माण राख और अन्य बहुत सारी खनिज पदार्थों से मिलकर बनता है तो ऐसे शंकु को मिश्रित शंकु कहा जाता है।

जैसे:- वर्मा का माउंट पोपा, मौना लोवा, विसुविअस आदि।

अवशिष्ट पर्वत (Residual mountain)


ये पर्वत चट्टानों के अपरदन के फलस्वरुप निर्मित होते हैं।

अपरदन के पश्चात पर्वतों का बचा अवशेष ही अवशिष्ट पर्वत कहलाता है।

अपरदन के प्रमुख कारक नदी वर्षा पवन हिमानी मानव इत्यादि होते होते हैं।

जैसे- विन्ध्याचल, अरावली और सतपुड़ा, नीलगिरी, पारसनाथ, राजमहल की पहाड़ियां (भारत), सीयरा (स्पेन), गैसा और बूटे (अमेरिका)


https://skythelimitlesss.blogspot.com/

S

H

I

S

I

N

G

R

A


J

V

E

E

R

K

K

S

R


दोस्तो अगर आपको पसंद आये तो प्लीज शेयर करे और अगर कुछ सुझाव या प्रश्न हो तो कॉमेंट बॉक्स में लिखे, हम आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे।

THANK YOU SO MUCH


Share on Google Plus

About K SINGH RAJVEER

HII दोस्तो कैसे हैं आप सब SKY THE LIMITLESSS पर आपका स्वागत है !! सच कहूँ तो अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! मैं इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशील किरदार हूँ जो अपनी भूमिका निष्ठापूर्वक निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे SKY THE LIMITLESSS का Founder कह सकते है ! मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी अभिलाषा है !! ONE THING PLEASE KEEP IN YOUR MIND Don't limit yourself,so that life won't limit you. set sky as your limit, work hard to reach there and "sky the limitlesss class" promise you that we will help you in your limitless journey. On this website, I am trying to provide you the material for the preparation of all types of competitive exams like UPSC, PCS,STATE PSC, SSC CGL, SSC CHSL,CDS, NDA,RAILWAYS, BANKING, PATWARI, POLICE, SI, CTET, TET, Hope you like this effort Thank you so much

2 comments:

  1. Aese hi jankari hame pradan kare hme khushi hogi kaafi

    ReplyDelete
  2. Hi I am Akash Kumar Singh from jhajha Thanks for giving this type of knowledge aese hi jankari dete rahe

    ReplyDelete

please donot enter any spam link in the comment box. thank you