SKY-THE-LIMITLESSS-CLASS

SKY-THE-LIMITLESSS-CLASS
SKY-THE-LIMITLESSS-CLASS

SATURN-शनि-PLANET-GK-CURRENT-AFFAIRS-HINDI-GK FOR ALL COMPETITIVE EXAM LIKE UPSC-BPSC-SSC-RAILWAY....

HII दोस्तो कैसे हैं आप सब 

आज आप सभी को SATURN - शनि के बारे में बताया गया है, जो भी आपके परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है वह आपको दी जा रही है। दोस्तो जानने के लिए बहोत सी बातें है पर मैं आपको उतना ही बताऊंगा जितने से 95 - 100 उम्मीद है आएगी इसलिए मैने उन बातों को नही लिए जिनके आने के कम उम्मीद है। इसलिए आपको जितना इसमे बताया जा रहा है उतना आप जरूर याद रखे और दोस्तो अगर आपको पसंद आये तो प्लीज शेयर करे और अगर कुछ सुझाव या प्रश्न हो तो कॉमेंट बॉक्स में लिखे, हम आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे।

THANK YOU SO MUCH

SATURN-शनि-PLANET-GK-CURRENT-AFFAIRS-HINDI-GK FOR ALL COMPETITIVE EXAM LIKE UPSC-BPSC-SSC-RAILWAY....
शनि (Saturn)

परिचय INTRODUCTION


शनि (Saturn)
सूर्य से छठां ग्रह है तथा बृहस्पति के बाद सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह हैं। 


SATURN-शनि-PLANET-GK-CURRENT-AFFAIRS-HINDI-GK FOR ALL COMPETITIVE EXAM LIKE UPSC-BPSC-SSC-RAILWAY....
SOLAR SYSTEM 

पृथ्वी और शनि ग्रह की तुलना


औसत व्यास में पृथ्वी से नौ गुना बड़ा शनि एक गैसीय ग्रह है।

अपने बड़े आयतन के साथ साथ यह द्रव्यमान में पृथ्वी से 95 गुने से भी अधिक बड़ा है।

परिक्रमण काल पृथ्वी का 365.5 दिन वही शनि का लगभग 29 साल है।

शनी का गुरुत्वाकर्षण बल पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बल से 1.065 गुने से ज्यादा है।

शनि ग्रह का व्यास पृथ्वी के व्यास से 9 गुणा ज्यादा है जबकि घनत्व 8 गुना कम है।

अगर आप शनि ग्रह को पानी के एक बड़े से टब में डाल देंगे तो ??


अगर आप शनि ग्रह को पानी के एक बड़े से टब में डाल देंगे तो यह तैरने लगेगा।

क्योंकि शनि ग्रह का घनत्व बाकी सभी ग्रहों से कम है।

द्रव पानी के मुकाबले इसका घनत्व मात्र 0.7 है।

शनि मिशन MISSIONS TO SATURN 


SATURN-शनि-PLANET-GK-CURRENT-AFFAIRS-HINDI-GK FOR ALL COMPETITIVE EXAM LIKE UPSC-BPSC-SSC-RAILWAY....

MISSIONS TO SATURN


2019 


इसने शनि के उपग्रहों की 900 तस्वीरें भेजी, छल्लों के बारे में कई जानकारियां दी और इसके उपग्रह टाइटन के वायुमंडल के बारे में जानकारी दी।

महत्वपूर्ण बातें IMP FACTS


शनी के पास उपग्रहों की संख्या पहले  62 था, जिसमें से 53 उपग्रहों के नाम रखे जा चुके हैं।

अमरीकी खगोलविदों के अनुसार, सबसे अधिक चंद्रमा अब शनि ग्रह के पास है बृहस्पति के पास नही

शोधकर्ताओं ने इस ग्रह के चारो ओर चक्कर लगा रहे 20 नए चंद्रमाओं की खोज की है और इस तरह इनकी संख्या 82 हो गई है। जबकि बृहस्पति के चारो ओर 79 चांद चक्कर लगाते हैं।

नए उपग्रहों की खोज  USA हवाई में स्थित सुबारू टेलिस्कोप की मदद से की गई।

टाइटन, शनि का सबसे बड़ा और सौरमंडल का दूसरा सबसे बड़ा चंद्रमा है।

टाइटन का खोज 1665 में डेनमार्क के खगोल शास्त्री क्रिश्चियन हैजैन ने कि थी।

यह बुध ग्रह से बड़ा है और एक बड़े वायुमंडल को संजोकर रखने वाला सौरमंडल का एकमात्र चंद्रमा है।

शनि के दूसरे सबसे बड़े चंद्रमा रिया की अपनी एक स्वयं की कमजोर वलय प्रणाली हो सकती है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।

कई अन्य चन्द्रमा बहुत छोटे हैं व्यास में 10 किमी से कम के 34 है, तथा 14 अन्य 50 किमी से कम के हैं।

टाइटन एक बड़े वायुमण्डल वाला सौरमंडल का एकमात्र उपग्रह है। ओर आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यह हाइड्रोकार्बन झीलों वाला एकमात्र उपग्रह है।

शनि ग्रह मात्र 10 घंटे और 34 मिनट में अपनी धुरी के समक्ष एक चक्कर पूरा कर लेता है।

इस तरह से इसका एक दिन बृहस्पति (9 घंटे 55 मिनट) के बाद बाकी सभी ग्रहों से छोटा होता है।

फोबे नामक शनि का उपग्रह इसकी कक्षा में घूमने की विपरीत दिशा में परिक्रमा करता है।

शनि ग्रह की सबसे बड़ी विशेषता इसके चारों ओर वलय का होना है।


SATURN-शनि-PLANET-GK-CURRENT-AFFAIRS-HINDI-GK FOR ALL COMPETITIVE EXAM LIKE UPSC-BPSC-SSC-RAILWAY....
शनि ग्रह के वलय

शनि ग्रह के वलय की संख्या 7 है।

इसके पास A B C D E F G ... वलय है।

इनमें से A,B और C वलय पृथ्वी से देखे जा सकते हैं।

A और B वलय के बीच रिक्त स्थान को कासीनी डीवीजन कहते हैं।

शनि ग्रह आकाश में पीले तारे के समान दिखाई पड़ता है।

शनि और सूर्य के बीच औसत दूरी 1.4 बिलियन किलोमीटर (9 एयू) से अधिक है।

शनि का बाह्य वायुमंडल 96.3% आणविक हाइड्रोजन और 3.25% हीलियम शामिल है।

अंश मात्रा की अमोनिया, एसिटिलीन, ईथेन, प्रोपेन और मीथेन शनि के वायुमंडल में खोजी गई है।

शनि का नाम कृषि के रोमन देवता के नाम पर रखा गया है।


शनि पीले तारे के समान दिखाई पड़ता है क्यों ??


ऊपरी वायुमंडल में अमोनिया क्रिस्टल के कारण शनि पीले तारे के समान दिखाई पड़ता है।


https://skythelimitlesss.blogspot.com/

S

H

I

S

I

N

G

R

A


J

V

E

E

R

K

K

S

R


दोस्तो अगर आपको पसंद आये तो प्लीज शेयर करे और अगर कुछ सुझाव या प्रश्न हो तो कॉमेंट बॉक्स में लिखे, हम आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे।

THANK YOU SO MUCH


Share on Google Plus

About K SINGH RAJVEER

HII दोस्तो कैसे हैं आप सब SKY THE LIMITLESSS पर आपका स्वागत है !! सच कहूँ तो अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! मैं इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशील किरदार हूँ जो अपनी भूमिका निष्ठापूर्वक निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे SKY THE LIMITLESSS का Founder कह सकते है ! मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी अभिलाषा है !! ONE THING PLEASE KEEP IN YOUR MIND Don't limit yourself,so that life won't limit you. set sky as your limit, work hard to reach there and "sky the limitlesss class" promise you that we will help you in your limitless journey. On this website, I am trying to provide you the material for the preparation of all types of competitive exams like UPSC, PCS,STATE PSC, SSC CGL, SSC CHSL,CDS, NDA,RAILWAYS, BANKING, PATWARI, POLICE, SI, CTET, TET, Hope you like this effort Thank you so much

4 comments:

please donot enter any spam link in the comment box. thank you