SKY-THE-LIMITLESSS-CLASS

SKY-THE-LIMITLESSS-CLASS
SKY-THE-LIMITLESSS-CLASS

बिहार के प्रमुख खनिज - उद्योग - RIVER - BIHAR GK FOR ALL COMPETITIVE EXAM LIKE UPSC-BPSC-SSC-RAILWAY....

HII दोस्तो कैसे हैं आप सब 

आज आप सभी को BIHAR के प्रमुख खनिज & उद्योग बारे में बताया गया हैजो भी आपके परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है  वह आपको  दी जा रही है। दोस्तो जानने के लिए बहोत सी बातें है पर मैं आपको उतना ही बताऊंगा जितने से 90 –95 % उम्मीद है आएगी इसलिए मैने उन बातों को नही लिए जिनके आने के कम उम्मीद है। इसलिए आपको जितना इसमे बताया जा रहा है उतना आप जरूर याद रखे और दोस्तो अगर आपको पसंद आये तो प्लीज शेयर करे और अगर कुछ सुझाव या प्रश्न हो तो कॉमेंट बॉक्स में लिखे, हम आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे। 

THANK YOU SO MUCH

बिहार के प्रमुख खनिज  (Major Minerals of Bihar)

बिहार में कुछ ही खनिजो का उत्पादन होता है। कुछ समय पहले तक बिहार खनिज सम्पदा की दृष्टि से अग्रणी राज्य था

लेकिन सन 2000 में विभाजन के बाद खनिज सम्पदा वाला अधिकांस हिस्सा झारखण्ड के पास चला गया।

वर्तमान में बिहार में पाए जाने वाले प्रमुख खनिज – चीनी मिट्टी, पायराइट, चूना पत्थर, स्लेट, सोना, शोरा तथा सजावटी ग्रेनाइट, क्वार्टज आदि है।


बिहार में पाए जाने वाले प्रमु खनिज उनके प्राप्ति स्थल


bihar-gk-bihar-gk-pdf-bihar-gk-pdf-bpsc-bihar-politics
INDUSTRIAL PLANT

खनिज   –  प्राप्ति स्थल


मैगनीज – मुंगेर और  गया

कोयलाऔरंगाबाद

चूना पत्थररोहतास  कैमूर का पठार

शीशाभागलपुर

बॉक्साइटमुंगेर रोहतास जिले

बेरिलियमगया एवं नवादा  क्षेत्र

टिन –  गया

चीनी मिट्टीभागलपुर (कसरी, पत्थर घाटा, सुमुखिया, झरना, हरंकारी) ,बांका (कटोरिया) एवं मुंगेर

डोलोमाइटरोहतास (बंजारी)

लिथियमगया

कांच पत्थर - भागलपुर जिला

पेट्रोलियम –  बिहार के पूर्णिया, कटिहार तथा निकटवर्ती क्षेत्र में भी संभावित भंडार है

पाइराइट  – रोहताससोन नदी की घाटी, बंजारी तथा कोरियाई क्षेत्र

क्वार्टज – जमुई

सोनाजमूई

 सन् 1936 में ओडिशा और सन् 2000 में झारखण्ड  के अलग हो जाने से बिहार ने कृषि के दम पर और अपने मेधा को लेकर उन्नति की है।

आई आई टी और संघ लोक सेवा आयोग जैसे कठिन परीक्षा में लगभग हर बार बिहार के प्रतिभागी शिखर पर होते हैं।


IMP RIVER OF BIHAR


bihar-gk-bihar-gk-pdf-bihar-gk-pdf-bpsc-bihar-politics

                      GANGA RIVER 

गंगा नदी बिहार को दो भागो में बांटती है जिन्हें गंगा का दक्षिणी क्षेत्र गंगा का उत्तरी क्षेत्र कहा जाता है।

bihar-gk-bihar-gk-pdf-bihar-gk-pdf-bpsc-bihar-politics
GANGA RIVER BASIN

गंगा नदी राज्य के लगभग बीचों-बीच बहती है।

उत्तरी बिहार बागमती, कोशी, बूढी गंडकगंडक, घाघरा और उनकी सहायक नदियों का समतल मैदान है।

सोन, पुनपुन, फल्गू  तथा किऊल नदी बिहार में दक्षिण से गंगा में मिलनेवाली सहायक नदियाँ है।


IMP POINT


बिहार के दक्षिण भाग में छोटानागपुर का पठार, जिसका अधिकांश हिस्सा अब झारखंड हैतथा उत्तर में हिमालय पर्वत की नेपाल श्रेणी है।

प्रमुख पर्वों में छठ, होली, दीपावली, दशहरा, महाशिवरात्रि, नागपंचमी, श्री पंचमी, मुहर्रम, ईदईदु--अज़हा तथा क्रिसमस हैं।

सिक्खों के दसवें गुरु गोबिन्द सिंह जी का जन्म स्थान होने के कारण पटना सिटी (पटना) में उनकी जयन्ती पर भी भारी श्रद्धार्पण देखने को मिलता है।


राज्य के मुख्‍य उद्योग हैं -

मुंगेर में सिगरेट कारखाना आई टी सी

मुंगेर में आई टी सी के अन्य उत्पाद अगरबत्ती, माचिस तथा चावल-आटा आदि का निर्माण

मुंगेर में बंदुक फैक्टरी

मुंगेर के जमालपुर में रेल कारखाना


bihar-gk-bihar-gk-pdf-bihar-gk-pdf-bpsc-bihar-politics

एशिया प्रसिद्ध रेल क्रेन कारखाना जमालपुर

भागलपुर में शिल्क

मुजफ्फरपुर और मोकामा में 'भारत वैगन लिमिटेड' का रेलवे वैगन संयंत्र,

बरौनी में भारतीय तेल निगम का तेलशोधक कारख़ाना है।

बरौनी का एच.पी.सी.एल. और अमझोर का पाइराइट्स फॉस्फेट एंड कैमिकल् लिमिटेड (पी.पी.सी.एल.) राज् के उर्वरक संयंत्र हैं।

सीवान, भागलपुर, पंडौल, मोकामा और गया में पांच बड़ी सूत कताई मिलें हैं।

उत्तर दक्षिण बिहार में 13 चीनी मिलें हैं, जो निजी क्षेत्र की हैं तथा 15 चीनी मिलें सार्वजनिक क्षेत्र की हैं

bihar-gk-bihar-gk-pdf-bihar-gk-pdf-bpsc-bihar-politics
SUGAR
पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर और बरौनी में चमड़ा प्रसंस्करण के उद्योग है।

कटिहार और समस्तीपुर में तीन बड़े पटसन के कारखाने हैं।

हाजीपुर में दवाएं बनाने कारख़ाना

औरंगाबाद और पटना में खाद्य प्रसंस्करण और वनस्पति बनाने के कारखाने हैं।

इसके अलावा बंजारी के कल्याणपुर सीमेंट लिमिटेड नामक सीमेंट कारखाने का बिहार के औद्योगिक नक्शे में महत्वपूर्ण स्थान है।

औरंगाबाद का नया श्री सीमेंट का कारखाना।

https://skythelimitlesss.blogspot.com/

S

H

I

S

I

N

G

R

A


J

V

E

E

R

K

K

S

R


दोस्तो अगर आपको पसंद आये तो प्लीज शेयर करे और अगर कुछ सुझाव या प्रश्न हो तो कॉमेंट बॉक्स में लिखे, हम आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे।

THANK YOU SO MUCH


Share on Google Plus

About K SINGH RAJVEER

HII दोस्तो कैसे हैं आप सब SKY THE LIMITLESSS पर आपका स्वागत है !! सच कहूँ तो अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! मैं इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशील किरदार हूँ जो अपनी भूमिका निष्ठापूर्वक निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे SKY THE LIMITLESSS का Founder कह सकते है ! मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी अभिलाषा है !! ONE THING PLEASE KEEP IN YOUR MIND Don't limit yourself,so that life won't limit you. set sky as your limit, work hard to reach there and "sky the limitlesss class" promise you that we will help you in your limitless journey. On this website, I am trying to provide you the material for the preparation of all types of competitive exams like UPSC, PCS,STATE PSC, SSC CGL, SSC CHSL,CDS, NDA,RAILWAYS, BANKING, PATWARI, POLICE, SI, CTET, TET, Hope you like this effort Thank you so much

5 comments:

  1. Kaafi accha blog taiyar ki h apne bht accha apki border uski color har ek part apne bht ache se dikhayi hai kaafi attractive dikh raha hai ap aese hi upload karte rahiye hm log ke liye bhi kaafi jada accha hoga kuch sikhne ko milegi janne ko milegi apse 😍

    ReplyDelete

please donot enter any spam link in the comment box. thank you