HII दोस्तो कैसे हैं आप सब
आज आप सभी को ताशकंद समझौता के बारे में बताया गया है, जो भी आपके परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है वह आपको दी जा रही है। दोस्तो जानने के लिए बहोत सी बातें है पर मैं आपको उतना ही बताऊंगा जितने से 95 - 100 % उम्मीद है आएगी इसलिए मैने उन बातों को नही लिए जिनके आने के कम उम्मीद है। इसलिए आपको जितना इसमे बताया जा रहा है उतना आप जरूर याद रखे और दोस्तो अगर आपको पसंद आये तो प्लीज शेयर करे और अगर कुछ सुझाव या प्रश्न हो तो कॉमेंट बॉक्स में लिखे, हम आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे।
THANK YOU SO MUCH
संक्षिप्त परिचय
ताशकंद समझौता भारत और पाकिस्तान के बीच
10 जनवरी 1966 को हुआ।
यह एक शांति समझौता था, इस समझौते के अनुसार भारत और पाकिस्तान में तय हुआ कि
भारत और पाकिस्तान अपनी शक्ति का प्रयोग नहीं करेंगे और अपने झगड़ों को शान्तिपूर्ण ढंग से वार्ता कर सुलझाएंगे।
यह समझौता भारत के प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी तथा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अयूब खान के बीच 10 जनवरी 1966 को ताशकंद में हुआ था।
मैं आपको बता दु की ताशकंद सोवियत संघ का एक हिस्सा था, जो वर्तमान में उज्बेकिस्तान देश में है।
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 4 बड़े युद्ध हो चुके हैं और हमलोगों के लिए सम्मान की बात यह है कि इन चारों युद्धों में हमारी जीत हुई है।
भारत और पाकिस्तान के बीच पहला युद्ध
1948 में कश्मीर में कब्जे को लेकर हुआ था।
इसके बाद दूसरा युद्ध 1965 की लड़ाई भी कश्मीर में कब्जे को लेकर ही हुआ था।
फिर तीसरा युद्ध 1971 की लड़ाई बांग्लादेश को आज़ाद कराने के लिए लड़ा गया था।
फिर चौथा युद्ध 1999 में कारगिल युद्ध भी कश्मीर में कब्जे को लेकर ही हुआ था।
आज हमलोग 1965 के युद्ध के बारे में बात करेंगे
1965 में भारत और पाकिस्तान के बीच जो दूसरा बड़ा युद्ध हुआ था उसी को लेकर दोनों देशों के बीच ताशकंद समझौता हुआ था ।
1965 का यह युद्ध मुख्य रूप से 6 सितम्बर से 22 सितम्बर के बीच लड़ा गया था।
हालांकि दोनों देशों के बीच के युद्ध की छोटी मोटी झड़पें अप्रैल से ही शुरू हो गयी थी।
लेकिन अगस्त में भारतीय सेना को पाकिस्तान के ऑपेरशन जिब्राल्टर की सूचना मिलने के बाद तनाव और अधिक बढ़ गया।
अब जान लेते है कि ऑपेरशन जिब्राल्टर क्या था ??
1965 युद्ध का मुख्य कारण पाकिस्तान द्वारा चलाया गया अभियान ऑपरेशन जिब्राल्टर था।
जिसका उद्देश्य कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बनाना था।
|
KASHMIR VALLEY |
जिसके लिए पाकिस्तान ने काफी अच्छी तैयारियां कर रखी थी लेकिन हमारे जवानों ने उसके अच्छी तैयारियों को तहस-नहस कर दिया।
अगस्त 1965 के पहले सप्ताह में, पाकिस्तान के 30–40 हजार सैनिकों ने कश्मीर से लगी भारतीय सीमा में घुसने के लिए “ऑपरेशन जिब्राल्टर” चलाया था जैसा मैंने आपसे कहा था।
इनका लक्ष्य कश्मीर के चार ऊंचाई वाले इलाकों गुलमर्ग, पीरपंजाल, उरी और बारामूला पर कब्ज़ा करना था।
अब मन मे आपके आ रहे होंगे आखिर यही चार जगह क्यों ???
वो इसलिए क्योंकि यह चारों इलाके काफी ऊंचाई पर स्थित है, जिससे पाकिस्तानी सेना को युद्ध लड़ने में आसानी होती।
जिसके फलस्वरूप अंत में आसानी से कश्मीर पर कब्ज़ा किया जा सके।
ताशकंद समझौता कि महत्वपूर्ण बातें
(1) भारत और पाकिस्तान शक्ति का प्रयोग नहीं करेंगे और अपने-अपने झगड़ों को शान्तिपूर्ण ढंग से तय करेंगे।
(2) दोनों देश 25 फरवरी, 1966 तक अपनी सेनाएँ 5 अगस्त, 1965 की सीमा रेखा पर पीछे हटा लेंगे।
(3) इन दोनों देशों के बीच आपसी हित के मामलों में शिखर वार्ताएँ तथा अन्य स्तरों पर वार्ताएँ जारी रहेंगी।
(4) भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध एक-दूसरे के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने पर आधारित होंगे।
(5) दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध फिर से स्थापित कर दिये जाएँगे।
(6) आर्थिक एवं व्यापारिक संबंधो तथा संचार संबंधो की फिर से स्थापना तथा सांस्कृतिक आदान-प्रदान फिर से शुरू करने पर विचार किया जाएगा।
(7) ऐसी परिस्थितियाँ उत्पन्न की जाएँगी कि लोगों का निर्गमन बंद हो।
(8) शरणार्थियों की समस्याओं तथा अवैध प्रवासी प्रश्न पर विचार-विमर्श जारी रखा जाएगा तथा हाल के संघर्ष में ज़ब्त की गई एक दूसरे की सम्पत्ति को लौटाने के प्रश्न पर विचार किया जाएगा।
शास्त्री जी कि मृत्यु एक रहस्य
10 जनवरी, 1966 अर्थात समझौते का दिन शास्त्री जी की जिंदगी का आखिरी दिन साबित हुआ।
रात लगभग 9:30 बजे का वक्त था और पूरा प्रोग्राम समाप्त हो गया था, अयूब और शास्त्री जी ने आखिरी बार हाथ मिलाकर विदा ली।
इसके बाद वो दोनों अपने-अपने कमरों में चले गए थे।
कहते हैं कि करीब चार घंटे बाद, रात लगभग 1:30 में लाल बहादुर शास्त्री जी को दिल का दौरा आया उनकी वहीं मृत्यु हो गई।
इस प्रकार यह आज तक रहस्य ही बन कर रह गया कि उस रात हुआ क्या था उनके साथ।
GK CATEGORY WISE BY K S R
GEOGRAPHY GK BY K S R
STATE'S GK BY K S R
POLITICAL SCI GK BY K S R
दोस्तो अगर आपको पसंद आये तो प्लीज शेयर करे और अगर कुछ सुझाव या प्रश्न हो तो कॉमेंट बॉक्स में लिखे, हम आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे।
THANK YOU SO MUCH
HII दोस्तो कैसे हैं आप सब
SKY THE LIMITLESSS पर आपका स्वागत है !! सच कहूँ तो अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! मैं इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशील किरदार हूँ जो अपनी भूमिका निष्ठापूर्वक निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे SKY THE LIMITLESSS का Founder कह सकते है !
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी अभिलाषा है !!
ONE THING PLEASE KEEP IN YOUR MIND
Don't limit yourself,so that life won't limit you.
set sky as your limit, work hard to reach there and "sky the limitlesss class" promise you that we will help you in your limitless journey.
On this website, I am trying to provide you the material for the preparation of all types of competitive exams like UPSC, PCS,STATE PSC, SSC CGL, SSC CHSL,CDS, NDA,RAILWAYS, BANKING, PATWARI, POLICE, SI, CTET, TET, Hope you like this effort
Thank you so much
0 comments:
Post a Comment
please donot enter any spam link in the comment box. thank you